भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 28 अक्टूबर से 2 नवंबर के मध्य "विजिलेंस अवेयरनेस वीक" ( सावधानी जागरूकता सप्ताह ) मनाया जा रहा है बैंक द्वारा इसे इंटीग्रिटी ए वे ऑफ लाइफ (सत्य निष्ठा- जीवन )की राह नाम दिया गया है । सप्ताह की शुरुआत 28 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे सत्य निष्ठा की शपथ के साथ की जाएगी। शपथ लेने के अतिरिक्त कुछ अन्य गतिविधियां भी अपने कियोस्क पर "ग्राम सभा जागरूकता " के तहत आयोजित करें जैसे - ग्राहकों की मीटिंग आयोजित करें । इन मीटिंग्स में ग्राहकों को उनके अधिकार, बैंक की प्राथमिकताएं , सावधानियां, क्या करें - क्या ना करें इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान करें । कृपया 28 अक्टूबर को सुबह बैंक में शपथ समारोह का हिस्सा बने इस संबंध में आपका सहयोग अपेक्षित है। कृपया इस एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं
Go Back